Dakshin Bharat Rashtramat

फोर्ड की ‘फ्रीस्टाइल‘कार बाजार में

फोर्ड की ‘फ्रीस्टाइल‘कार बाजार में

नई दिल्ली/भाषा फोर्ड इंडिया ने गुरुवार को कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फ्रीस्टाइल पेश किया। इसकी शोरूम कीमत ५.०९ लाख रुपए से शुरू होती है। इसका पेट्रोल संस्करण ५.०९ लाख रुपए से ६.९४ लाख रुपये तक और डीजल संस्करण ६.०९ लाख रुपए से ७.८९ लाख रुपये तक में उपलब्ध है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, फोर्ड ने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन की नई श्रेणी शुरू की है। यह हमारे मौजूदा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) इकोस्पोर्ट और एंडेवर के पोर्टफोलियो को समृद्ध करेगा।एसयूवी स्टाइलिंग के अलावा इस वाहन में ६.५ इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो एपलकारप्ले और एंड्रॉयडऑटो को सपोर्ट करता है। मेहरोत्रा ने कहा कि इसे उसके साणंद संयंत्र में बनाया जाएगा तथा यूरोप और पश्चिम एशिया समेत मुख्य बाजारों को निर्यात किया जाएगा। फोर्ड अभी भारत से करीब ५० देशों को कारों का निर्यात करती है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture