Dakshin Bharat Rashtramat

केनरा बैंक को चौथी तिमाही में 214.2 करोड़ का मुनाफा

केनरा बैंक को चौथी तिमाही में 214.2 करोड़ का मुनाफा

बेंगलूरु। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 214.2 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को 3,905.5 करोड़ रपये का घटा हुआ था। सोमवार को बैंक के निदेशक मंडल की हुई बैठक के बाद बेंगलूरु स्थित बैंक के मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक राकेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया की 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 12,889 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 12,116.14 करोड़ रुपए थी। वित्तीय वर्ष 2016-17 में बैंक को 1,122 करोड़ रुपयों का शुद्ध लाभ हुआ। अच्छे परिणाम के मद्देनजर निदेशक मंडल ने 10 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर शेयरधारकों को एक रुपये का लाभांश देने की भी मंजूरी दी है।
राकेश शर्मा ने परिणामों की घोषणा करते हुये कहा,‘लाभ के आंकड़ों और प्राप्त लक्ष्यों के साथ यह तिमाही और वर्ष संतोषजनक रहा। सरकार तथा नियामकों द्वारा किए गए उपायों भरा यह समय बैंकिंग उद्योग के लिए परिवर्तन का काल है। बैंक सभी बाधाओं एवं बदलावों को सहन करने के लिए तैयार हैं।
वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान बैंक की कुल आय थी आय 48,942 करोड़ रुपए जिसमें ऋण और अग्रिम से आय की राशि 29,586 करोड़ रूपए रही। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 14.1 फीसदी बढ़कर 2708.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में केनरा बैंक की ब्याज आय 2373.7 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 9.97 फीसदी से घटकर 9.63 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक का नेट एनपीए 6.72 फीसदी से घटकर 6.33 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपए में केनरा बैंक का ग्रॉस एनपीए 34,338.7 करोड़ रुपए के मुकाबले 34,202 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपये में केनरा बैंक का नेट एनपीए 22,295.8 करोड़ रुपए के मुकाबले 21,649 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक की प्रोविजनिंग 1484.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 2708.7 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 6331.5 करोड़ रुपए रही थी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture