Dakshin Bharat Rashtramat

हुंदै ने उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार ‘औरा’, कीमत 5.79 लाख रुपए से शुरू

हुंदै ने उतारी कॉम्पैक्ट सेडान कार ‘औरा’, कीमत 5.79 लाख रुपए से शुरू

कॉम्पैक्ट सेडान कार 'औरा'

नई दिल्ली/भाषा। हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार ‘औरा’ पेश की। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए से 9.22 लाख रुपए के बीच है।

कंपनी की योजना इस कार के जरिए कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। फिलहाल इस श्रेणी में मारुति डिजायर और होंडा अमेज का दबदबा है।

इस कार में बीएस-6 मानक वाला 1.2 लीटर डीजल, एक लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध है।

औरा के 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करणों की कीमत 5.79 लाख-8.04 लाख रुपए के बीच जबकि 1.2 लीटर डीजल संस्करणों की कीमत 7.73 लाख से 9.22 लाख रुपए है। एक लीटर टर्बो पेट्रोल संस्करण का दाम 8.54 लाख रुपए है।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने बताया, यह मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में हमारे प्रदर्शन को सुधारने में मदद करेगा, जिस पर डिजायर और अमेज का लंबे समय से दबदबा है।

उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में कंपनी के मौजूदा उत्पाद एक्सेंट ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। नया मॉडल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद करेगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture