जियो का 4जी नेटवर्क सबसे बड़ा, एयरटेल का तीन गुना हुआ: ट्राई

जियो का 4जी नेटवर्क सबसे बड़ा, एयरटेल का तीन गुना हुआ: ट्राई

जियो एवं एयरटेल

नई दिल्ली/भाषा। देश में रिलायंस जियो का 4जी नेटवर्क सबसे बड़ा है और इसके बेस स्टेशनों की संख्या 7.46 लाख से अधिक है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। भारती एयरटेल का 4जी नेटवर्क कवरेज रिलायंस जियो का आधा ही है, लेकिन सितंबर, 2017 के बाद यह तीन गुना से अधिक हो गया है।

ट्राई द्वारा मोबाइल कॉल टर्मिनेशन शुल्क समाप्त करने की समयसीमा की समीक्षा के लिए जारी परामर्श पत्र में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जियो का 4जी नेटवर्क दोगुना हो गया है। सितंबर, 2017 में उसके 4जी बेस ट्रांससीवर स्टेशनों (बीटीएस) की संख्या 3.81 लाख थी जो जून, 2019 में बढ़कर 7.46 लाख हो गई।

एयरटेल का 4जी नेटवर्क 97,130 बीटीएस स्टेशनों से 3.26 लाख स्टेशनों पर पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार वोडाफोन आइडिया के पास 4जी सेवाओं के लिए सबसे अधिक स्पेक्ट्रम है। यह रिलायंय जियो के पास मौजूद स्पेक्ट्रम का डेढ़ गुना है। हालांकि, इस दौरान वोडाफोन आइडिया का 4जी नेटवर्क सिर्फ 62 प्रतिशत बढ़ा है।

कुल नेटवर्क में 4जी बेस स्टेशनों की संख्या अब करीब 60 प्रतिशत हो गई है। यह दो साल में 5.91 लाख स्टेशनों से 12.55 लाख स्टेशनों तक पहुंच गया है। वहीं 2जी नेटवर्क 27 प्रतिशत घटकर 6.61 लाख से 4.79 लाख बेस स्टेशनों तक आ गया है। इसी तरह 3जी बेस स्टेशनों की संख्या 3.6 लाख से घटकर 3.43 लाख रह गई है।

About The Author: Dakshin Bharat