Dakshin Bharat Rashtramat

केनरा बैंक की डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन

केनरा बैंक की डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां देश को समर्पित कीं


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां देश को समर्पित कीं। केनरा बैंक ने पांच अत्याधुनिक डीबीयू स्थापित किए हैं। इस आयोजन के हिस्से के रूप में कर्नाटक में बेंगलूरु ग्रामीण (देवनहल्ली), केरल में एर्नाकुलम, कर्नाटक में रायचूर, तमिलनाडु में विरुधुनगर और लक्षद्वीप का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बेंगलूरु ग्रामीण (देवनहल्ली) में कार्यक्रम में शिरकत की। केंद्र में विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन एर्नाकुलम के कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसी तरह सांसद राजा अमरेश्वर नायक और विधायक डॉ. शिवराज पाटिल ने रायचूर में केनरा बैंक के कार्यक्रम में शिरकत की। सांसद बी मनिकम टैगोर और  विधायक एमआर गांधी विरुधुनगर कार्यक्रम में मौजूद थे। लक्षद्वीप में अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद हासन बी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture