Dakshin Bharat Rashtramat

सतर्कता आयुक्त ने गेल के ई-सतर्कता पोर्टल का शुभारंभ किया

सतर्कता आयुक्त ने गेल के ई-सतर्कता पोर्टल का शुभारंभ किया
सतर्कता जागरूकता पत्रिका 'जागरूक' और गेल की अद्यतन अनुबंध और खरीद प्रक्रिया का भी विमोचन


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सतर्कता आयुक्त पीके श्रीवास्तव ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर गेल (इंडिया) लि. के ई-सतर्कता पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने सतर्कता जागरूकता पत्रिका 'जागरूक' और गेल की अद्यतन अनुबंध और खरीद प्रक्रिया का भी विमोचन किया।

गेल के सतर्कता विभाग द्वारा विकसित ई-सतर्कता पोर्टल, एकल ई-अंब्रेला के तहत शिकायतों, निरीक्षणों, पेनल्टी आदि से संबंधित अपने कार्य प्रवाह और मंजूरी को स्वचालित करने के वास्ते सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहा है। पोर्टल संगठन में सतर्कता प्रणाली की दक्षता बढ़ाने के लिए तैयार है।

गेल के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्रीवास्तव ने जुलाई में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए नए मैनुअल के साथ जुड़ीं वस्तुओं, सेवाओं की खरीद और कार्यों के निष्पादन के लिए मजबूत प्रणालियों एवं प्रक्रियाओं को स्थापित करने के लिए कंपनी की सराहना की।

उन्होंने पारदर्शिता, निष्पक्षता, समानता के साथ प्रतिस्पर्धा, जवाबदेही और ईमानदारी को सार्वजनिक खरीद प्रक्रिया की पहचान बनाने के महत्व पर जोर दिया।

इस अवसर पर श्रीवास्तव ने सभी संगठनों को सलाह दी कि वे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के भाग के रूप में सीवीसी के निर्देश पर किए जा रहे आंतरिक हाउसकीपिंग गतिविधियों पर तीन महीने के अभियान पर ध्यान केंद्रित करें। इनमें आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार, कार्य का समयबद्ध निपटान और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने वाले प्रणालीगत सुधार शामिल हैं।

इस अवसर पर आयोग की अतिरिक्त सचिव प्रवीण कुमारी सिंह और उप सचिव मधु शर्मा भी मौजूद थीं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture