Dakshin Bharat Rashtramat

हाई लाइफ की प्रदर्शनी व सेल शुक्रवार से, तीन दिन फैशन का जलवा

हाई लाइफ की प्रदर्शनी व सेल शुक्रवार से, तीन दिन फैशन का जलवा
 प्रदर्शनी व सेल का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। फैशन और कला के नए प्रयोगों के लिए मशहूर हाई लाइफ प्रदर्शनी और सेल एक बार फिर से फैशन-प्रेमियों के लिए हाजिर है। इसका आयोजन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक द ललित अशोक में होगा। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शहरवासियों द्वारा काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था।  

आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी व सेल का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है। यहां देशभर के टॉप डिजाइनर कला के बेहतरीन डिजाइन पेश करेंगे। इसके साथ यहां शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषण से लेकर फैशन का सामान, घरेलू सामान और नए जमाने की कलात्मक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

आयोजकों ने इसे 'फैशन का स्वर्ग' बताते हुए फैशनप्रेमियों को इससे रूबरू होने का आह्वान किया है। प्रदर्शनी व सेल में दुल्हन के वस्त्र, आभूषण, सहायक वस्तुएं, गृह सज्जा, सॉफ्ट फर्निशिंग, ब्यूटी एंड स्पा से संबंधित वस्तुएं आकर्षण में चार चांद लगाएंगी।

hi life

इसके अलावा ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि उपलब्ध रहेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat