बेंगलूरुः भारी बारिश से सड़क पर भरा पानी, स्कूटी सवार युवती की करंट लगने से मौत

सड़क बारिश के पानी से भरी हुई थी, जिसे पार करते हुए स्कूटी सवार युवती करंट की चपेट में आ गई


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, सिद्धपुरा इलाके में करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सड़क बारिश के पानी से भरी हुई थी, जिसे पार करते हुए स्कूटी सवार युवती करंट की चपेट में आ गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। उस समय 23 वर्षीया युवती अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती सड़क के उस हिस्से से गुजर रही थी, जहां बारिश का पानी भरा हुआ था। इस दौरान उसकी स्कूटी खराब हो गई। वह संतुलन बनाने के लिए नजदीक ही बिजली के खंभे का सहारा लेने की कोशिश कर रही थी, जिससे उसे करंट लग गया।

स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। युवती एक निजी स्कूल में काम करती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author: Dakshin Bharat