Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु में बाढ़ के लिए अधिक भ्रष्टाचार व कुशासन जिम्मेदारः पई

बेंगलूरु में बाढ़ के लिए अधिक भ्रष्टाचार व कुशासन जिम्मेदारः पई
पई ने दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद बेंगलूरु के कुछ हिस्सों में जलभराव पर कहा कि राजनेताओं और नौकरशाहों ने लोगों को मायूस किया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सूचना और प्रौद्योगिकी जगत के दिग्गज टीवी मोहनदास पई ने बेंगलूरु में बारिश के कारण बिगड़े हालात के लिए खराब शासन, ज्यादा भ्रष्टाचार और शहरी सुधारों में कमी समेत कई वजहों को जिम्मेदार बताया है।

पई ने दो दिन की मूसलाधार बारिश के बाद बेंगलूरु के कुछ हिस्सों में जलभराव पर कहा कि राजनेताओं और नौकरशाहों ने लोगों को मायूस किया है।

पई ने कहा, ‘सरकार की प्रभावहीनता, खराब शासन और अधिक भ्रष्टाचार का नतीजा ...। धन आवंटित किया जाता है, लेकिन उच्च भ्रष्टाचार की वजह से घटिया काम होता है। निगम की क्षमताओं में कमी और अवैध निर्माण, सूची बड़ी है।’

उन्होंने कहा, ‘यह पिछले 30 वर्षों में हमारे सभी शहरों में शहरी सुधारों की कमी को भी दर्शाता है।’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture