कर्नाटकः ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए कृष्णमूर्ति आचार्य केपीसीसी के समन्वयक नियुक्त

कृष्णमूर्ति आचार्य के नाम की सिफारिश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने की थी


मेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए उडुपी में पार्टी नेता कृष्णमूर्ति आचार्य को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) का समन्वयक नियुक्त किया गया है।

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कृष्णमूर्ति आचार्य के नाम की सिफारिश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने की थी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तथा कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने उनका चयन किया है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में 3,570 किमी लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा 10 सितंबर शाम को केरल में दाखिल हुई थी। यह एक अक्टूबर को कर्नाटक में दाखिल होगी।

About The Author: Dakshin Bharat