सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाई तो होगी सख्त कार्रवाईः उडुपी एसपी

एसपी की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पोस्ट की भरमार है


उडुपी/दक्षिण भारत। सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाना महंगा पड़ सकता है। पुलिस ऐसी पोस्ट पर नजर रख रही है, जिसके बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती है। इस संबंध में उडुपी पुलिस ने चेतावनी दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हके अक्षय मचिंद्रा ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चा चोरी और अपहरण की झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पोस्ट की भरमार है, जिनमें बच्चा चोरी को लेकर दावे किए जा रहे हैं।

इनमें फर्जी तस्वीरें लगाकर यह कहा जा रहा है कि इलाके में बच्चा चुराने वाले घूम रहे हैं। ऐसी पोस्ट पढ़कर लोग हकीकत जाने बिना उन्हें शेयर कर देते हैं। फर्जी पोस्ट के कारण आम लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

एसपी ने कहा है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करें और पुलिस को सूचना दें। पुलिस वहां पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। जनता खुद कानून हाथ में न ले। 

About The Author: Dakshin Bharat