Dakshin Bharat Rashtramat

केनरा बैंक ने मुख्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस

केनरा बैंक ने मुख्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एलवी प्रभाकर ने कार्यकारी निदेशकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। देश के तीसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक केनरा बैंक ने सोमवार को प्रधान कार्यालय बेंगलूरु में स्वतंत्रता दिवस मनाया।

इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एलवी प्रभाकर ने कार्यकारी निदेशकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभा को संबोधित किया। आयोजन के दौरान बैंक ने विभिन्न सीएसआर गतिविधियां संचालित कीं।

बता दें कि ग्राहकों के लिए अनुकूल नीतियों के लिए विख्यात केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बल सुब्बाराव पई ने जुलाई 1906 में मेंगलूरु में की थी, जो उस समय कर्नाटक का एक छोटा बंदरगाह शहर था। अपने अस्तित्व के सौ वर्षों में बैंक प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है।

जून 2006 में बैंक ने भारतीय बैंकिंग उद्योग में संचालन की एक सदी पूरी की। बैंक की घटनापूर्ण यात्रा में यादगार के कई पड़ाव हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture