कर्नाटक में 3.3 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द, 11.91 करोड़ रु. से ज्यादा जुर्माना वसूला

कर्नाटक में 3.3 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द, 11.91 करोड़ रु. से ज्यादा जुर्माना वसूला

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अनाधिकृत कार्ड वापस करने का नोटिस भी जारी किया गया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में 3.30 लाख से अधिक राशन कार्ड रद्द किए गए हैं। यही नहीं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने 11.91 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना भी वसूला है।

Dakshin Bharat at Google News
जानकारी के अनुसार, यह पाया गया कि आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति वाले लोगों ने भी अवैध रूप से बीपीएल कार्ड बनवा रखे थे। इसके मद्देनजर 30 जनवरी, 2021 से 30 जून, 2022 तक 3.30 लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द किए गए। इसमें 21,679 अंत्योदय और 3,08,345 बीपीएल कार्ड शामिल हैं। कुछ कार्डों को एपीएल में भी बदल दिया गया है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अनाधिकृत कार्ड वापस करने का नोटिस भी जारी किया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्ड नहीं लौटाने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

कई लोगों ने अपात्र होने के बावजूद विभाग को गलत जानकारी दी और कार्ड बनवा लिया। उसके बाद चावल, गेहूं, चीनी और तेल जैसी कई चीजें लेकर उनका उपभोग किया। विभाग ने ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया, जिससे उनमें हड़कंप मचा हुआ है।

विभाग ने दो साल पहले निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने वालों को बीपीएल राशन कार्ड को लौटा देने का आदेश दिया था। बताया गया कि कर्नाटक आवश्यक वस्तु सार्वजनिक वितरण प्रणाली (विनियमन) आदेश से पहले एक वैधानिक कारण नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर लिखित जवाब नहीं देने पर विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।

इससे इन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कार्ड वापस नहीं किया गया तो यह पता लगाया जाएगा कि संबंधित कार्ड से कितनी सामग्री हासिल की गई। उसके बाद आपराधिक मामला दर्ज होगा और 35 रुपए प्रतिकिग्रा की दर से वसूली होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download