Dakshin Bharat Rashtramat

चेन्नई संते की प्रदर्शनी व सेल में छाई रौनक

चेन्नई संते की प्रदर्शनी व सेल में छाई रौनक
इसका आगाज 19 अगस्त को हुआ था और यह 28 अगस्त को संपन्न होगी


चेन्नई/दक्षिण भारत। तिरुवन्मियूर के सीईआरसी प्रदर्शनी ग्राउंड में चेन्नई संते की प्रदर्शनी कम सेल जारी है, जिसमें खूब रौनक छाई हुई है। इसका आगाज 19 अगस्त को हुआ था और यह 28 अगस्त को संपन्न होगी।

यहां प्रदर्शित चीजों में कश्मीर सिल्क साड़ी, ओडिशा इक्कत साड़ी, ढाकाई जामदानी साड़ी, बंगाल सूती साड़ी, कांथा वर्क साड़ी, लिनन साड़ी, कच्ची रेशम साड़ी, बाटिक सॉफ्ट कॉटन, मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी, कोलकाता साड़ी, हैदराबाद कॉटन साड़ी, चेन्नापटना खिलौने, मुरादाबाद पीतल शामिल हैं।

Photo: Chennai sante

यही नहीं, प्रदर्शनी में जयपुर बेडशीट, रजाई, कंबल, तकिया कवर, तिरुपुर बेडशीट, दरवाजे के पर्दे, खिड़की के पर्दे, बिस्तर, कुशन, लखनऊ चिकन वर्क ड्रेस, टॉप, गुजरात हैंड बैग, पट्टा माडा मैट, दरवाजे के पर्दे, उपहार बॉक्स, पाउच, ओडिशा पट्टाचित्र पेंटिंग, सिल्क पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग, पाम लीफ पेंटिंग, राजस्थान पेंटिंग, तंजावुर पेंटिंग, चांदी के आभूषण, पांच धातु के आभूषण आदि भी उपलब्ध हैं।

आयोजकों ने बताया कि यहां 100 से ज्यादा शॉपिंग स्टॉल हैं। आयोजन का समय सुबह 10 बजे से रात 8.30 बजे तक है।

About The Author: Dakshin Bharat