Dakshin Bharat Rashtramat

तमिलनाडु: रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत

तमिलनाडु: रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत
यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी


तंजावुर/भाषा। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक मंदिर की ओर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। ये लोग एक ‘हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन’ के संपर्क में आ गए थे।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के एक तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया।

घटना में घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टीवी पर प्रसारित फुटेज में करंट से रथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture