Dakshin Bharat Rashtramat

चेन्नई: झील क्षेत्र में मकान का नोटिस मिलने के बाद महिला ने आत्महत्या की

चेन्नई: झील क्षेत्र में मकान का नोटिस मिलने के बाद महिला ने आत्महत्या की
दंपति का एक बेटा और एक बेटी है


चेन्नई/दक्षिण भारत। मणिमंगलम के पास एक निर्माणाधीन मकान में 30 वर्षीया महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि महिला एक नोटिस को लेकर परेशान थी, जिसमें बताया गया कि उनका मकान झील क्षेत्र के अंतर्गत है। यह जमीन महिला के पति ने दो साल पहले खरीदी थी।

जानकारी के अनुसार, पड़प्पाई में नारियामपक्कम की सुबाश्री की छह साल पहले मोहन से शादी हुई थी। दंपति का एक बेटा और एक बेटी है। सुबाश्री परिवार के लिए घर बनाना चाहती थी। इसी सिलसिले में दो साल पहले मणिमंगलम के पास 4.5 लाख रुपए में जमीन खरीदी थी।

दंपति द्वारा जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के तुरंत बाद, उन्हें कुंद्राथुर प्रखंड विकास कार्यालय से एक नोटिस मिला कि उनकी जमीन झील क्षेत्र के अंतर्गत है। पत्र में उन्हें तीन सप्ताह के भीतर अपनी जमीन के दस्तावेज जमा कराने को कहा गया है।

पूछताछ करने पर मोहन ने पाया कि 50 से अधिक लोगों को बीडीओ कार्यालय से नोटिस मिला था। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सुबाश्री काफी निराश थी। मोहन ने उससे कहा कि वह इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उसने जमीन खरीदने के लिए मजबूर किया। जमीन खरीदने की कोशिश में मोहन ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे।

सोमवार सुबह निर्माणाधीन मकान के अंदर सुबाश्री फंदे पर लटकी मिली। महिला ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने पति को बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा है।

मौके पर पहुंची मणिमंगलम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीपेरंबदूर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और श्रीपेरंबदूर आरडीओ ने भी जांच के आदेश दिए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture