Dakshin Bharat Rashtramat

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान शुरू करेगा केरल पर्यटन विभाग

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान शुरू करेगा केरल पर्यटन विभाग
इस पहल को व्यापार मेलों में भागीदारी, बी2बी पार्टनरशिप मीट, रोड शो, प्रिंट, टीवी, रेडियो, डिजिटल, ओटीटी और थिएटर जैसे विभिन्न माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा


तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल का पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रचार अभियान शुरू करेगा। इसके तहत परिवारों द्वारा छुट्टियां मनाने से लेकर हनीमून और कामकाजी पेशेवरों पर खास ध्यान दिया जाएगा।

राज्य के पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अभियान कई तरह की थीम, जैसे- लॉन्ग स्टे, होमस्टे, ड्राइव हॉलिडे और 'चेंज ऑफ एयर' के अलावा कारवां हॉलिडे समेत कई नए बिंदुओं पर आधारित होंगे।

इस पहल को व्यापार मेलों में भागीदारी, बी2बी पार्टनरशिप मीट, रोड शो, प्रिंट, टीवी, रेडियो, डिजिटल, ओटीटी और थिएटर जैसे विभिन्न माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा।

अगले तीन महीनों (मार्च-मई) के दौरान, केरल पर्यटन विभाग तेल अवीव (इज़राइल) और बीआईटी मिलान (इटली) में 28वें अंतरराष्ट्रीय भूमध्य पर्यटन बाज़ार (आईएमटीएम) में भाग लेगा। इसके अलावा मैड्रिड और मिलान में बी2बी मीट का आयोजन भी करेगा।

पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने कहा कि दुनियाभर में महामारी काफी कम हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप यात्रा प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, 'यह केरल के पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के लिए अच्छा संकेत है। हम अब पुनरुत्थान मोड में हैं। हमें विश्वास है कि हाल में लॉन्च किए गए प्रॉडक्ट देश के अंदर और बाहर के यात्रियों को आकर्षित करेंगे।'

अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यटन) डॉ. वेणु वी ने कहा, 'थीम आधारित परियोजनाओं को सावधानीपूर्वक योजना के बाद तैयार किया गया है। कुछ नई परियोजनाएं, जैसे- जैव विविधता सर्किट, कारवां हॉलिडे, विशेष रूप से सभी महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को केरल के पर्यटन स्थलों से रूबरू कराएंगी।'

पर्यटन निदेशक वीआर कृष्णा तेजा ने कहा कि 'चेंज ऑफ एयर' थीम का प्रमुख उद्देश्य शहरी भारतीयों को केरल में छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के साथ आकर्षित करना है। राज्य अपने पर्यटन क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए दृढ़ प्रयास कर रहा है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture