Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: मेकेदाटु परियोजना पर चर्चा के लिए जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे बोम्मई

कर्नाटक: मेकेदाटु परियोजना पर चर्चा के लिए जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे बोम्मई
मुख्यमंत्री बोम्मई ने मेकेदाटु परियोजना को लागू करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मेकेदाटु परियोजना को लागू करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के साथ बातचीत से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे कानूनी बिंदुओं और काम को आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा के लिए जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।

बोम्मई केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के हालिया बयान पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दरामैया द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। शेखावत ने कहा था कि केंद्र मेकेदाटु परियोजना पर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बातचीत कराने के लिए तैयार है।

शेखावत के बयान का हवाला देते हुए सिद्दरामैया ने इस परियोजना के लिए भारत सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने को लेकर आशंका व्यक्त की। गौरतलब है कि तमिलनाडु इस परियोजना का कड़ा विरोध कर रहा है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture