Dakshin Bharat Rashtramat

तमिलनाडु का बजट निराशाजनक, द्रमुक सरकार उधार पर निर्भर: अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु का बजट निराशाजनक, द्रमुक सरकार उधार पर निर्भर: अन्नाद्रमुक
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी ने कहा कि बृहस्पतिवार को पेश किए गए राज्य के बजट 2022-23 ने लोगों को निराश किया है


चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक के. पलानीस्वामी ने कहा कि बृहस्पतिवार को पेश किए गए राज्य के बजट 2022-23 ने लोगों को निराश किया है क्योंकि इसमें शिक्षा ऋण में बहुप्रतीक्षित छूट की कोई घोषणा नहीं की गई और सरकार ने परिवार की मुखिया महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की सहायता प्रदान करने के अपने आश्वासन को पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि द्रमुक शासन सरकार चलाने के लिए पूरी तरह से उधार पर निर्भर है।

पलानीस्वामी ने कहा कि हालांकि औद्योगिक गतिविधियों के उभार से जीवन सामान्य हो गया है और पंजीकरण व परिवहन विभागों के माध्यम से राजस्व में वृद्धि हुई है, लेकिन फिर भी सरकार उधार लेती जा रही है।

उन्होंने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'अन्नाद्रमुक शासन के दौरान, महामारी ने कहर बरपाया और औद्योगिक गतिविधियों में सुस्ती आई। इसके परिणामस्वरूप राजस्व में गिरावट आई, लेकिन अब चीजें सामान्य हो गई हैं। राजस्व बढ़ रहा है और उधार भी।'

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture