Dakshin Bharat Rashtramat

चेन्नई में हाई लाइफ लाएगी फैशन व कला का खजाना

चेन्नई में हाई लाइफ लाएगी फैशन व कला का खजाना
दो दिवसीय प्रदर्शनी व सेल 6 अप्रैल से


चेन्नई/दक्षिण भारत। फैशन की दुनिया का मशहूर नाम हाई लाइफ एक बार फिर चेन्नई में फैशन व कलाप्रेमियों के लिए प्रदर्शनी व सेल लेकर आ रहा है। आयोजकों ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रदर्शनी है, जिसका आगाज 6 अप्रैल को होगा। आयोजन स्थल चेन्नई के तेयनमपेट में हयात रीजेंसी है। यहां फैशनप्रेमी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक फैशन के विविध रंगों से रूबरू हो सकते हैं।

हाई लाइफ फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में ट्रेंड-सेटर माना जाता है। इसकी प्रदर्शनी व सेल में शादी के परिधान, दुल्हन के लिए जरूरी चीजें और ज्वैलरी में टॉप ब्रांड उपलब्ध होंगे। हाई लाइफ प्रदर्शनी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाले एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट शामिल हो सकें।

हाई लाइफ उन लोगों की खरीदारी को खास तौर से यादगार बनाएगी जिनकी निकट भविष्य में शादी होने वाली है। उनके लिए ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक हर चीज सुलभ होगी।

यहां ब्राइडल, गोल्ड, फुटवियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, प्रीट कॉउचर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, हेयर केयर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, अरोमा कलेक्शन, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल, स्टोल और बहुत कुछ उपलब्ध होगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture