Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थिति शांतिपूर्ण: गृह मंत्री ज्ञानेंद्र

कर्नाटक के शिवमोग्गा में स्थिति शांतिपूर्ण: गृह मंत्री ज्ञानेंद्र
ज्ञानेंद्र ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए हत्या और उसके बाद हुई हिंसा को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिवमोग्गा में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। 

शिवमोगा में इस सप्ताह की शुरुआत में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं।

ज्ञानेंद्र ने कहा कि बजरंग दल के 28 वर्षीय एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में पुलिस गिरफ्तार किए गए आठ लोगों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक संगठनों की संलिप्तता सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘शिवमोग्गा में स्थिति नियंत्रण में है ... मैं अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जा रहा हूं, स्थिति शांतिपूर्ण हैं।’ 

ज्ञानेंद्र ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए हत्या और उसके बाद हुई हिंसा को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और कहा कि मृतक के परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को दंडित करने के प्रयास जारी हैं। 

उन्होंने कहा, ‘लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार आपके साथ है और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेगी।’

उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि शिवमोग्गा के सीगेहट्टी के रहने वाले हर्षा को रविवार रात लोगों के एक समूह ने घातक हथियारों से हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture