Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: 1.48 करोड़ रुपए और गहनों के साथ यात्रा कर रहा शख्स गिरफ्तार

कर्नाटक: 1.48 करोड़ रुपए और गहनों के साथ यात्रा कर रहा शख्स गिरफ्तार
रेलवे पुलिस ने कर्नाटक पुलिस अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है


मेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मेंगलूरु जंक्शन रेलवे स्टेशन से संबद्ध रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने मुंबई एलटीटी-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में 1.48 करोड़ रुपए की नकदी और 800 ग्राम सोने के गहनों के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को रविवार को हिरासत में लिया। आरोपी के पास नकदी और गहनों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

आरपीएफ ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि बाद में इस व्यक्ति को मेंगलूरु सेंट्रल रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया। इसने कहा कि व्यक्ति की पहचान महेंद्र सिंह राव (33) के रूप में हुई है जो राजस्थान के उदयपुर का रहनेवाला है।

रेलवे पुलिस ने राव के खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

आरपीएफ कर्मियों ने दुरंतो एक्सप्रेस में एहतियातन जांच के दौरान व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने एस4 डिब्बे में सवार इस व्यक्ति के सामान की जांच की और इस दौरान पुराने समाचार पत्रों में लपेटकर रखी गई नकदी मिली।

व्यक्ति ने आरपीएफ कर्मियों को बताया कि वह केरल के कोझिकोड में प्रवीण सिंह की कंपनी शुभ गोल्ड में काम करता है और कंपनी के मालिक के एक दोस्त ने उसे मुंबई में नोट के छह पैकेट और गहनों के तीन पैकेट दिए, जो मालिक को दिए जाने थे।

जब्त की गई रकम में 2,000 और 500 रुपए के नोट हैं। यह राशि 1,48,58,000 करोड़ रुपए है, जबकि 800 ग्राम स्वर्ण आभूषणों की कीमत 40 लाख रुपए है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture