कर्नाटक: मुख्यमंत्री ने गोवा में ‘कन्नड़ भवन’ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रु. देने की घोषणा की

'सरकार कन्नड़ लोगों के हित में गोवा में कन्नड़ भवन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है'


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पड़ोसी राज्य गोवा में ‘कन्नड़ भवन’ के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देने की मंगलवार को घोषणा की।

अखिल गोवा कन्नड़ महा संघ के पदाधिकारियों ने बेंगलूरु में मुख्यमंत्री के आवास ‘कृष्णा’ में उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने किया।

बोम्मई ने कहा कि यह देखते हुए कि उत्तरी कर्नाटक से बड़ी संख्या में लोग गोवा में बस गए हैं और वे वहां कन्नड़ तथा उसकी संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं ... सरकार, कन्नड़ लोगों के हित में गोवा में कन्नड़ भवन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बोम्मई ने अधिकारियों से गोवा में कन्नड़ भवन के निर्माण के लिए भूमि खोजने और इससे संबंधी विस्तृत जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

अखिल गोवा कन्नड़ महा संघ के अध्यक्ष सिद्दन्ना मेती और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को लेकर प्रशंसा भी व्यक्त की।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat