Dakshin Bharat Rashtramat

बेंगलूरु: विभिन्न इलाकों में भरा पानी, लोगों ने वीडियो-तस्वीरें पोस्ट कर मदद मांगी

बेंगलूरु: विभिन्न इलाकों में भरा पानी, लोगों ने वीडियो-तस्वीरें पोस्ट कर मदद मांगी
एक स्थानीय शख्स ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि बेंगलूरु के सबसे बड़े टेक पार्कों में से एक में भारी बारिश के बाद पानी भर गया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के विभिन्न इलाकों में भारी वर्षा से पानी भर गया। इस संबंध में लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर राजनेताओं और अधिकारियों से मदद मांगी।

एक स्थानीय शख्स ने वीडियो पोस्ट कर बताया कि बेंगलूरु के सबसे बड़े टेक पार्कों में से एक में भारी बारिश के बाद पानी भर गया। नागवाड़ा के मान्यता टेक पार्क में जलजमाव देखा गया। कुछ कर्मचारियों को वापस भेज दिया गया क्योंकि वाहन कार्यालय भवनों तक नहीं पहुंच पा रहे थे।

इसी तरह एक और शख्स ने मुख्यमंत्री बोम्मई और बीबीएमपी को संबोधित करते हुए मदद पहुंचाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोडिगेहल्ली के पास टाटा नगर के कई इलाकों में पानी भर गया है। 

येलहंका क्षेत्र स्थित केंद्रीय विहार अपार्टमेंट में पानी भर गया। स्थानीय निवासियों ने इसका वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए राहत पहुंचाने के लिए मांग की।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture