बड़ौदा किसान दिवस के भव्य आगाज की घोषणा के साथ विश्व खाद्य दिवस मनाया
प्रबंध निदेशक संजीव चड्ढा ने कहा, यह बहुत कम क्षेत्रों में से एक रहा है जो न केवल महामारी के सामने लचीला रहा बल्कि बढ़ भी रहा है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बड़ौदा किसान दिवस के भव्य आगाज की घोषणा के साथ विश्व खाद्य दिवस मनाया। इसके तहत एक पखवाड़े तक चलने वाले किसान जुड़ाव कार्यक्रम 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा' के चौथे संस्करण की शुरुआत हुई।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस साल खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के अनुरूप 'हमारा कार्य हमारा भविष्य है' की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह पहल मुख्य रूप से देश के आर्थिक विकास के लिए कृषक समुदाय के योगदान को सामने लाएगी। इसमें विभिन्न किसान आउटरीच कार्यक्रम, ज्ञान शृंखला, सम्मान कार्यक्रम शामिल हैं। पखवाड़ेभर चलने वाली अखिल भारतीय पहल 31 अक्टूबर को संपन्न होगी, जिससे कई किसान लाभान्वित होंगे।बैंक ने 16 क्षेत्रीय कार्यालयों में अपनी नई केंद्रीकृत कृषि-ऋण प्रसंस्करण इकाइयां 'सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग (सीएएमपी — कैंप)' भी लॉन्च की। यह गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के वित्तपोषण और कृषि-मार्केटिंग गतिविधियों को संभालने पर ध्यान देने के साथ एक समर्पित ऋण वितरण मॉडल है।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक संजीव चड्ढा ने कहा, यह बहुत कम क्षेत्रों में से एक रहा है जो न केवल महामारी के सामने लचीला रहा बल्कि बढ़ भी रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में एग्रीटेक फर्म पूरे कृषि पारिस्थितिकी तंत्र और परिदृश्य को बदल रही हैं। यह सब बहुत कम लागत पर विकास के नए अवसरों के परिणामस्वरूप हो रहा है। देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, हम कृषि और संबद्ध उद्योगों के सतत विकास में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खीची ने कहा, हमारा बैंक कृषि वित्तपोषण सहित बैंकिंग और वित्त के सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को अपनाने में अग्रणी है। बैंक की नई केंद्रीकृत प्रसंस्करण प्रणाली एकरूपता, तेज टीएटी और उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करेगी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए