भाजपा ने बंद को पूरी तरह से सफल बताया

भाजपा ने बंद को पूरी तरह से सफल बताया

बेंगलूरु/दक्षिण भारतएचडी कुमारस्वामी पर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने के २४ घंटों के अंदर किसानों के कर्ज माफ करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा द्वारा सोमवार को आहूत बंद को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने बंद को पूरी तरह से सफल बताया। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि बंद को सफल बनाकर राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सख्त संदेश दिया कि अपने मंत्रिमंडल के गठन के लिए नई दिल्ली में बैठकर वह राज्य के किसानों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने इसके साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार के संकेत पर इसने कई स्थानों पर भाजपा के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शनों को दबाने के लिए ज्यादती की। उन्होंने कहा, ’’किसानों को नीचा दिखाने वाली सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना नागरिकों का अधिकार है। वहीं, राज्य सरकार ने पुलिस का इस्तेमाल कर नागरिकों के प्रदर्शन को दबाने की कोशिश की है।’’ येड्डीयुरप्पा ने मीडिया के एक हिस्से पर बंद को असफल बताने पर हमला बोला। हमें यह दिखाया गया कि स़डकों पर बसें सामान्य तौर पर चल रही थीं लेकिन इसके विपरीत लोगों ने पूरे दिल से भाजपा समर्थित बंद को अपना समर्थन दिया है। सभी जिलों में अधिकांश दुकानें बंद के दौरान पूरी तरह से बंद रहीं।’’ वहीं, राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिली खबरों के अनुसार, बंद से कहीं भी आम जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ। स्कूलों और कॉलेजों के साथ ही सरकारी और निजी दफ्तरों में हर रोज की तरह सामान्य ढंग से काम-काज होता रहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download