Dakshin Bharat Rashtramat

अल्पसंख्यक समुदाय को हर सहयोग मिलना चाहिए : देवगौड़ा

अल्पसंख्यक समुदाय को हर सहयोग मिलना चाहिए : देवगौड़ा

बेंगलरु/दक्षिण भारतअखिल कर्नाटक जैन (मायनोरिटी) चेरिटेबल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में यहां रविवार को गिरिनगर स्थित अवधानी कन्वेंशन सेंटर में अल्पसंख्यक आयोग के अंतर्गत जैन समाज को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौ़डा उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अतिथियों में सुजानमल बुऱड, महेन्द्र सोलंकी सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री पीजीआर सिंधिया, पूर्व विधायकद्वय सुरेश गौ़डा व एलआर शिवरामेगौ़डा, बसवनगु़डी विधानसभा क्षेत्र के जनता दल (एस) के प्रत्याशी के.बागेगौ़डा, विधायक टीए सरवणा, पूर्व पार्षद टी.तिम्मेगौ़डा, ज्वैलर्स व्यवसायी जीटी.श्रीनिवास व जनता दल (ध) के बसवनगु़डी क्षेत्र के अध्यक्ष एम.राजू आदि ने शिरकत की। सबसे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विनोद खाबिया ने मंगलाचरण किया।अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौ़डा ने अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाली सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन सुविधाओं का पूरा लाभ अल्पसंख्यक समुदाय को मिलना चाहिए इसके लिए सरकार को हर संभव कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जैन समुदाय से प्रभावित हैंै और जैन सिद्धांतों का पालन करते हुए शाकाहार का नियम पालते हैं। देवगौ़डा ने कहा कि जैन समाज दान व मानवसेवा में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि पैसा स्वयं आता नहीं है, उसे लाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनता दल (एस) हमेशा से अल्पसंख्यक समुदाय के साथ है और उनके हितों का पूरा ख्याल रखता है। पीजीआर सिंधिया ने जैन समाज के कार्यों की प्रशंसा करते हुुए कहा कि इस अल्पसंख्यक ट्रस्ट के माध्यम से हमें मिलकर समाजसेवा, रोजगार, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि एचडी देवगौ़डा हमारे सबके लिए प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व है। अखिल कर्नाटक जैन (मायनोरिटी) चेरिटेबल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया । मंत्री कैलाशचन्द दलाल ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री प्रतिवेदन पेश किया। उपाध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी ने अल्पसंख्यक समुदायों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी। विभिन्न राजनेताओं सहित भंवरलाल गादिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर उपस्थित सुजानमल बुऱड, बाबूलाल रांका, कल्याणसिंह बुऱड, नरेन्द्र पोकरणा, कैलाश दलाल, कार्यक्रम के संयोजक भरत बी. जैन, प्रकाश दक, भरत मुथा, सुरेश दक, विनोद खाबिया, ललित दक, गौतम बोल्या, कांतिलाल लासो़ड, नेमीचन्द दक, प्रकाश कोठारी, रमेश छाजे़ड, प्रकाश मेहता, अमरचन्द मांडोत, प्रकाश दक आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक जैन समुदाय के अनेक लोगों ने रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया । सभा का संचालन बालूराम दलाल ने किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture