Dakshin Bharat Rashtramat

कुमारस्वामी ने सिद्दरामैया और येड्डीयुरप्पा की आलोचना की

कुमारस्वामी ने सिद्दरामैया और येड्डीयुरप्पा की आलोचना की

बागलकोट/वार्ताजनता दल (एस) अध्यक्ष एवं कर्नाटक चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी ने चुनाव होने से पहले ही राज्य में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की ओर से किए जा रहे दावों के लेकर उनकी क़डी आलोचना की है।कुमारस्वामी ने यहां पत्रकारों से कहा कि दोनों दलों के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी सिद्दरामैया और बीएस येड्डुीयुरप्पा का घमंड बोल रहा है। बारह मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और वे इसके पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं। जनता उनके भाग्य का फैसला करे कि उससे पहले ही वे मुख्यमंत्री बनने का दावा करने लगे। उन्होंने कहा, इसके उलट हमारी पार्टी मतदाताओं से आग्रह कर रही है कि वे राज्य में हमें दोबारा सरकार बनाने का अवसर प्रदान करें।कुमारस्वामी अपनी पार्टी प्रत्याशी के बादामी सीट पर नामांकन दाखिल करने के समय उसके साथ उपस्थित रहने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया की चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों सीटों से हार निश्चित है। मुख्यमंत्री बार-बार कह रहे थे कि वह केवल एक सीट चामुंडेश्वरी से ही चुनाव ल़डेंगे लेकिन जब उन्होंने जोरदार चुनाव प्रचार अभियान किया तो उन्हें मामूल चल गया कि वह इस सीट से जीत हासिल नहीं कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने बादामी सीट से भी चुनाव ल़डने का फैसला किया। कुमारस्वामी ने कहा कि बादामी से चुनाव जीतना सिद्दरामैया के लिए दुरूह होगा क्योंकि जद (एस) के उम्मीदवार हनुमंतप्पा को लोगों का विश्वास और समर्थन मिल रहा है और वह बादामी क्षेत्र में अपनी छवि सुधारने में धीरे-धीरे सफल हो रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture