Dakshin Bharat Rashtramat

कानून व्यवस्था बहाल करने में विफल हुई है राज्य सरकार : भाजपा

कानून व्यवस्था बहाल करने में विफल हुई है राज्य सरकार : भाजपा

चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर से राज्य की सत्तारुढ अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) पर राज्य में कानून व्यवस्था सही नहीं रख पाने का आरोप लगाया है। हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय वित्त एवं जहाजरानी राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने कहा था कि तमिलनाडु चरमपंथियों के प्रशिक्षण का केन्द्र बन गया है। राधाकृष्णन के इस बयान का उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने खंडन किया था। रविवार को यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एच राजा ने पोन राधाकृष्णन के बयान का समर्थन किया और कहा कि राज्य सरकार राज्य में कानून व्यवस्था अच्छी होने की बात कहकर अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है।एच राजा ने सत्तारुढ अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु से युवक इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) जा रहे हैं। कर्नाटक और केरल में आतंक फैलाने वाले तत्व अपने प्रशिक्षण के लिए तमिलनाडु आ रहे हैं। तमिलनाडु में आतंक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवकों को केरल भेजा जा रहा है जहां से उन्हें आईएसआईएस के पास भेज दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बात पर गौर करना चाहिए और राज्य में चल रही इस प्रकार की गतिविधियों पर विराम लगाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम कह रहे हैं कि तमिलनाडु शांति का स्वर्ग है लेकिन यह एक ऐसे शांति का स्वर्ग है जहां पर जन्मदिन का केक काटने के लिए दरांती का उपयोग किया जाता है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में एक कुख्यात अपराधी बीनू पचप्पन की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह दरांती से केक काटते नजर आ रहा था। अपरोक्ष रुप से सौंदरराजन ने इसी के आधार पर राज्य सरकार पर निशाना साधा।ज्ञातव्य है कि पन्नीरसेल्वम ने पोन राधाकृष्णन के बयान को झूठ का लबादा बताया था। सौंदरराजन ने कहा कि सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था सही होने का दावा करने से पहले आपराधिक मामलों में हो रही बढोत्तरी को नियंत्रित करना चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राज्य में हत्या और लूट की वारदातों में काफी वृद्धि हो गई है जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला से उसके आभूषणों को लूटने के बाद अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था। यह तो सिर्फ एक मामला है, इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture