Dakshin Bharat Rashtramat

जय शाह ने इतनी संपत्ति कैसे जमा कर ली, मोदी खुलासा करें : राहुल

जय शाह ने इतनी संपत्ति कैसे जमा कर ली, मोदी खुलासा करें : राहुल

रायचूर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए यह सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर बात करना बंद करें और पहले यह बताएं कि महज कुछ महीनों के भीतर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह ने इतनी ब़डी संपत्ति कैसे बना ली? राहुल गांधी ने कहा कि दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले नरेंद्र मोदी यह बताएं कि जय शाह की संपत्ति तीन महीनों में ही ५० हजार रु. से ब़ढ कर ८० करो़ड रु. तक कैसे पहुंच गयी?उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, आप भ्रष्टाचार की बातें करते हैं तो पहले यह बताइए कि आपकी नाक के नीचे यह सब क्या चल रहा है?’’ हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान नुक्क़ड सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोरी भाषणबाजी करना बंद करें। राहुल गांधी ने कहा, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाषण देना आपका पसंदीदा विषय है तो आप बताएं इतनी कम अवधि में अमित शाह के बेटे ने इतनी ब़डी संपत्ति कैसे जमा कर ली? आप देखें कि आपके मंच पर आपके साथ कौन ख़डा है? ये वही लोग हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण कुर्सी छो़डनी प़डी थी और जेल भी गए थे।’’ गौरतलब है कि राहुल गांधी का इशारा येड्डीयुरप्पा और अन्य भाजपा नेताओं की ओर था।राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने करो़डों युवाओं को निराश किया है, जिन्होंने नौकरी पाने की उम्मीद में उन्हें वोट दिया था। जबकि सा़ढे चार साल के दौरान सिद्दरामैया सरकार ने देश के सारे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा किया है। भारत, चीन के साथ प्रतिद्वंद्विता कर रहा है, प्रधानमंत्री के इस दावे का मखौल उ़डाते हुए राहुल नेे कहा कि वह देश प्रतिदिन पचास हजार रोजगार पैदा करता रहा है, जबकि भाजपा सरकार हफ्तों में भी कुछ सौ रोजगार पैदा नहीं कर पा रही है।उन्होंने मोदी के मेक इन इंडिया’’ के नारे को केवल कानों के लिए लुभावना बताते हुए कहा कि राज्य में जो रोजगार पैदा हुए हैं और हो रहे हैं, वह सिद्दरामैया सरकार की वजह से हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी में दूरदर्शिता की कमी है। भाजपा नेताओं को कांग्रेस तथा कर्नाटक सरकार से सीखना चाहिए, जिसने हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र को धारा ३७१ (जे) देकर रोजगार का निर्माण किया और किसानों की मदद की।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture