Dakshin Bharat Rashtramat

वित्तीय अनियमितता आरोप में रोशन बेग को ईडी का नोटिस

वित्तीय अनियमितता आरोप में रोशन बेग को ईडी का नोटिस

बेंगलूरु। प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के शहरी विकास, सूचना और हज मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोशन बेग और उनके परिवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है। रोशन बेग आरोप झेल रहे हैं कि उनकी कंपनी को खा़डी में एक फर्म से बेहिसाब धन की प्राप्ति हुई है। इसी मामले में ईडी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। ईडी ने रोशन बेग परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी रूमेन एंटरप्राइज को बेहिसाब धन जुटाए जाने के बाद फेमा उल्लंघन का नोटिस बेग और उसके परिवार को दिया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि फर्म को खा़डी में आधारित विदेशी फर्म से धन मिला है और रोशन बेग इसके निदेशक हैं। बेग को फंड के अनुचित खातों के आरोपों का सामना करना प़डा है। रोशन बेग के बेटे रुमान बेग, जो कंपनी चलाते हैं, पर कथित तौर पर विदेशी फर्म से शेयरों के रूप में निवेश के उद्देश्य से करो़डों रुपए का भुगतान प्राप्त करने का आरोप है और ईडी नोटिस के अनुसार, इस रकम की प्राप्ति के लिए बेग के पास कोई लेखा या दस्तावेज नहीं हैं। राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा पहले से ही रोशन बेग सहित कर्नाटक की सत्तासीन कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और अनियमितताआंे में शामिल रहने का आरोप लगाती रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के पूर्व बेग परिवार को जारी ईडी का नोटिस न सिर्फ रोशन बेग को बल्कि कांग्रेस सरकार को भी एक झटका है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture