Dakshin Bharat Rashtramat

स्वार्थी तत्वों से खुद को मुक्त करें हैदराबाद-कर्नाटक के मतदाता : अनंतकुमार हेगड़े

स्वार्थी तत्वों से खुद को मुक्त करें हैदराबाद-कर्नाटक के मतदाता : अनंतकुमार हेगड़े

कलबुर्गी। केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार हेग़डे ने दावा किया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव, स्थानीय नेताओं के शोषण, राजनीतिक पार्टियों के खराब प्रशासन के कारण हैदराबाद-कर्नाटक इलाका आज भी पिछ़डा हुआ है। हेग़डे बुधवार को हैदराबाद-कर्नाटक चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने बयान में हालांकि राज्य की सत्तासीन पार्टी कांग्रेस का नाम नहीं लिया लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनका इशारा स्पष्ट था। उन्होंने कहा, ’’अब तक जिन लोगों ने इस क्षेत्र में शासन किया है, वह किसी काम के नहीं हैं। उनमें इस क्षेत्र के विकास की इच्छाशक्ति की कमी है।’’ उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति विलासितापूर्ण और आनंदपूर्ण जीवन के लिए आम जनता के पैसों का दुरुपयोग करना चाहता है, उसके लिए राजनीति कोई पेशा नहीं है। जो लोग आम जनता के जीवन की आकांक्षाएं समझ ही नहीं सकते, वह सार्वजनिक जीवन जीने के योग्य नहीं हैं्। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पिछ़डा है और जब वह अगली बार यहां आएंगे तो अपने साथ ब़डी संख्या में ऐसी कंपनियों को लेकर आएंगे, जो यहां पूंजी निवेश करें, अपनी औद्योगिक परियोजनाएं शुरू करें, ताकि स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकें।हेग़डे ने कहा कि जो नेता समाज को निजी स्वार्थ और हित से उपर रखते हैं, वह समाज पर अपना व्यापक असर छो़डते हैं। सामाजिक जीवन में ऐसे लोगों की कमी की वजह से ही किसानों को आत्महत्या करनी प़डती है, लोगों को खुले में शौच करना प़डता है, सूखे का सिलसिला समाप्त नहीं होता और उच्चतर शिक्षा से लोगों को वंचित होना प़डता है। यही नहीं, ऐसे नेतृत्व के तहत कारोबारी ब़ढोत्तरी समाप्त हो जाती है और औद्योगिकीकरण सपना बना रह जाता है। समय आ गया है कि हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के लोग अपने साथ ही समूचे क्षेत्र को स्वार्थी राजनेताओं से मुक्त करें। उन्होंने कहा, ’’केंद्र सरकार कौशल विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। हमने कई नई योजनाएं लांच करने के साथ ही नई प्रणालियां व प्रक्रियाएं भी लागू की हैं, जिससे पूरी व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।’’

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture