Dakshin Bharat Rashtramat

45 वर्षीय गरीब महिलाओं को दी जाएगी दो हजार रुपये पेंशन : जगन

45 वर्षीय गरीब महिलाओं को दी जाएगी दो हजार रुपये पेंशन : जगन

अनंतपुर। वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने घोषणा की है कि अगर राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव के बाद प्रदेश की जनता उन्हें यहां की सत्ता सौंपती है तो उनकी सरकार ४५ वर्षीय आयु की गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए हर माह २,००० रुपए की ’’वाईएसआर’’ पेंशन योजना क्रियान्वित करेगी। उन्होंने हाल में यहां जारी वीडियो ’’जगन स्पीक्स’’ में यह बात कही है। उन्होंने धर्मावरम में आत्महत्या करनेवाले हथकरघा कर्मचारियों और पिछले ३५ दिनों से अनशन कर रहीं महिलाओं से भेंट की। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की मुश्किलों को देखकर ही ४५ वर्ष की आयु में पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। इन महिलाओं को हर महीने २,००० रुपये पेंशन दिया जाएगा। इसके अलावा, राज्य में ६० वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भाी पेंशन दी जाएगी। अब तक ६५ वर्ष के बुजुर्गों को यह सुविधा दी जा रही है। जगन ने दुख जताया कि धर्मावरम में अब तक ३५ हथकरघा श्रमिक आत्महत्या कर चुके हैं्। इनकी मौतों पर चंद्रबाबू नायडू की अगवाई वाली तेलुगू देशम सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि नायडू की सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु ५८ से ब़ढाकर ६० वर्ष कर दी है। वहीं, वृद्धावस्था पेंशन की आयु ६५ वर्ष रखी गई है, जो पूरी तरह से तर्कहीन है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture