Dakshin Bharat Rashtramat

मराठा को 2-ए श्रेणी में शामिल करेंगे : येड्डीयुरप्पा

मराठा को 2-ए श्रेणी में शामिल करेंगे : येड्डीयुरप्पा

बेलगावी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने मंगलवार को भरोसा दिया कि अगर वर्ष-२०१८ विधानसभा चुनाव के बाद राज्य मंे भाजपा की सरकार बनेगी तो मराठा समुदाय को मौजूदा ३-ए श्रेणी से २-ए श्रेणी में शामिल किया जाएगा। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के साथ बेलगावी पहुंचे येड्डीयुरप्पा ने हिरेबागेवा़डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मराठा समुदाय को यह आश्वासन दिया। येड्डीयुरप्पा का बयान मराठा समुदाय की उस प्रस्तावित रैली को देखते हुए आया है जिसमें समुदाय ने २-ए श्रेणी मंे शामिल किए जाने की मांग को लेकर सुवर्ण विधानसौधा के समक्ष प्रदर्शन की योजना बनाई है। इस बीच बेलगावी के पूर्व मेयर संजय सुथाकर सहित करीब १० प्रमुख मराठा नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सुथाकर महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के नेता थे लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एमईएस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ बागी के रूप में चुनाव ल़डा था। इस दौरान येड्डीयुरप्पा के अतिरिक्त केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार और रमेश जिगजिनागी सहित लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे और भाजपा राज्य सचिव भारतीय मगादुम भी मौजूद थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture