Dakshin Bharat Rashtramat

नर्सों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

नर्सों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

चेन्नई। राज्य में चिकित्सा नियुक्ति बोर्ड द्वारा करार पर काम करने वाली राज्य की विभिन्न सरकारी अस्पतालों की लगभग ४००० नर्सों की ह़डताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। नर्सों की ह़डताल जारी रहने के कारण विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बुधवार को भी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना प़डा। प्रदर्शन करने वाली नर्सों का कहना है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह ह़डताल समाप्त नहीं करेंगी।इसी क्रम में नर्सों ने राज्य चिकित्सा सेवा निदेशालय द्वारा उन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की भी तैयारी शुरु कर दी है। नर्सों का कहना है कि वह निदेशालय को गुरुवार को अपना जवाब सौंप देंगी। नर्सों का समर्थन कर रहे राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एम अंबुरासू ने कहा कि नर्सों द्वारा पिछले तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसके बावजूद सरकार की ओर से उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। उन्हांेंने कहा कि नर्सों द्वारा की जा रही मांगों के समर्थन में गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारी व्यापक विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई जा रही है। इसी क्रम में पट्टालि मक्कल कच्चि (पीएमके) के युवा प्रकोष्ठ के नेता अंबुमणि रामदास ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग को उन्नत बनाने का दावा कर रही है लेकिन मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सों को काफी कम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुंरत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और नर्सों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए क्योंकि इनकी ह़डताल के कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की देखरेख प्रभावित हो रही है। बुधवार को विदुतलै चिरुतैगल कच्चि (वीसीके) के महासचिव थोल थिरुमावलावन भी नर्सों के समर्थन में आए उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में काफी संख्या में नर्सों के पद रिक्त हैं ऐसे में सरकार को इन नर्सों की सेवा नियमित कर देनी चाहिए और इस गतिरोध को समाप्त करना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture