मन्नारगुडी (तमिलनाडु)। जेल में बंद अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के परिवार से जु़डे परिसरों पर आयकर विभाग के छापे के कुछ दिन बाद उनके भाई वी दिवाकरण ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उनकी बहन के लिए कोई सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की।जयललिता और अपनी बहन के खिलाफ दायर किए गए भ्रष्टाचार के कई मामलों के संदर्भ में दिवाकरण ने कहा कि वर्ष १९९६ से ही शशिकला हमेशा जांच के घेरे में रहीं। शशिकला दिवंगत नेता जयललिता की करीबी सहयोगी थीं और वर्ष १९९६ में ही अन्नाद्रमुक विधानसभा चुनाव हार गई थी। उन्होंने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि अम्मा (जयललिता) ने उनका पूरा इस्तेमाल किया, लेकिन बिना उन्हें कोई संरक्षण दिए चली गईं (निधन हो गया)। आयकर विभाग के छापों से जु़डे पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने बताया, जरा सोचिये, अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति किसी शक्तिशाली नेता से जु़डा हो, और नेता के कहे का पालन करता रहा हो और इसके बावजूद बाद में उसे असुरक्षित स्थिति में धकेल दिया जाता है तब यह सभी महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। यह सभी के लिए सबक है।
शशिकला के भाई ने कहा, जया ने उन्हें बिना किसी सुरक्षा के छोड़ा
शशिकला के भाई ने कहा, जया ने उन्हें बिना किसी सुरक्षा के छोड़ा







