Dakshin Bharat Rashtramat

शिवाजी गणेशन के स्मारक का हुआ उद्घाटन

शिवाजी गणेशन के स्मारक का हुआ उद्घाटन

चेन्नई। तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने शिवाजी गणेशन के सम्मान में रविवार को उनके एक स्मारक का उद्घाटन किया और इस मौके पर कई फिल्मी सितारों तथा नेताओं ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। मत्स्यपालन मंत्री डी जयकुमार, सूचना एवं प्रचार मंत्री के राजू, साउथ आर्टिस्ट्स एसोसियेशन के वरिष्ठ सदस्य तथा गणेशन के परिवार के लोग स्मारक के उद्घाटन के दौरान मौजूद थे। आज गणेशन का जन्मदिन है। बाद में तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत एवं कमल हासन ने भी मंच साझा किया। ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों अभिनेताओं ने राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कोई मंच साझा किया। दोनों अभिनेताओं ने राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिए हैं और हासन ने भ्रष्टाचार एवं डेंगू के प्रकोप जैसे मुद्दों पर सत्तारू़ढ अन्नाद्रमुक पर हमला बोला था। कुछ दिन पहले विपक्ष ने अन्नाद्रमुक पर सवाल किया था कि मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी स्मारक का उदटन क्यों नहीं कर रहे? पलानीस्वामी ने बाद में साफ किया था कि उनकी पहले से कुछ प्रतिबद्धताएं हैं और पनीरसेल्वम को आज के समारोह का नेतृत्व करने के लिए दायित्व दिया गया था। प्रख्यात तमिल अभिनेता गणेशन के नाम कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं जिनमें फ्रांस सरकार से मिला प्रतिष्ठित शेवैलियर अवार्ड शामिल है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गणेशन ने ३०० से अधिक फिल्मों में काम किया था जिनमें से अधिकतर मेगा हिट रहीं। एक अक्टूबर, १९२८ को जन्मे अभिनेता का २१ जुलाई, २००१ को निधन हो गया था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture