Dakshin Bharat Rashtramat

येड्डीयुरप्पा के बेटे की कार ने युवक को रौंदा

येड्डीयुरप्पा के बेटे की कार ने युवक को रौंदा

बेंगलूरु। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा के बेटे राघवेन्द्र की गा़डी से कुचलकर एक पैदल यात्री की मौत हो गई। राघवेंद्र शिकारीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। होनलिन तालुक स्थित मादापुरा में हुए इस स़डक हादसे के वक्त राघवेंद्र खुद कार में सवार थे जबकि कार उनका ड्राइवर चला रहा था। बताया जा रहा है कि राघवेन्द्र की एसयूवी कार काफी तेज रफ्तार में थी। राघवेंद्र की कार वहां से गुजरी, इसी दौरान सुरेश ऑटो से उतर रहा था और तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। सुरेश (२४) की मौके पर ही मौत हो गई। राघवेंद्र अपनी एसयूवी कार से बेंगलूरू से शिकारीपुरा की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मादापुरा क्रॉस के पास हुआ जिसमें राघवेंद्र की एसयूवी कार ने एक पैदल जा रहे शख्स सुरेश को रौंद दिया। मृतक सुरेश मादापुरा का निवासी बताया जा रहा है। भाजपा नेता बीएस येड्डीयुरप्पा के बेटे राघवेंद्र शिकारीपुरा से भाजप विधायक हैं। सामान्यतः देखा जाता है कि स़डक दुर्घटनाआंे के बाद लोग वहां से फरार हो जाते हैं और अगर वीवीआईपी हों तब तो अधिकांशतः ऐसा ही होता है। हालांकि पुलिस के वहां पहुंचने तक विधायक राघवेंद्र मौके पर ही मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने इस मामले में एक शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक गा़डी राघवेन्द्र का ड्राइवर चला रहा था लेकिन राघवेन्द्र के नाम से है इसलिए उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture