Dakshin Bharat Rashtramat

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा को जान से मारने की धमकी

भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा को जान से मारने की धमकी

मैसूरु। पत्रकार गौरी लंकेश की दो दिनांे पूर्व बंेगलूरु में हुई हत्या के बाद अब मैसूरु-कोडगु संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। ट्विटर पर अनंतमूर्ति बी. ने एक संदेश में प्रताप सिम्हा और चक्रवर्ती सुलीबेले की हत्या की धमकी दी है। गुरुवार को सिम्हा ने मैसूरु पुलिस आयुक्त के पास इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने जान से मारने की धमकी के संदेश का स्क्रीनशॉट पुलिस के समक्ष पेश किया और अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग की।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture