Dakshin Bharat Rashtramat

दलितों को कल अपने घर पर खाना खिलाएंगे येड्डीयुरप्पा

दलितों को कल अपने घर पर खाना खिलाएंगे येड्डीयुरप्पा

बेंगलूरु। चुनावी दस्तक के बीच राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी पार्टी और उम्मीदवार के लिए आकर्षित करने हेतु भांति भांति के तरीके अपनाते हैं। कर्नाटक में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट चुकी हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने हाल ही में अपने राज्यव्यापी दौरे के दौरान दलितों के घर में नाश्ता करना शुरु किया था जो सामान्यतः अब तक कांग्रेस की परंपरा रही थी और कांग्रेस के नेता चुनावी दस्तक के बीच दलितों के घर में कई बार खाना खाते दिख चुके हैं। हालांकि येड्डीयुरप्पा के दलित के घर नाश्ते की रणनीति पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और चुटकी लेते हुए पार्टी ने कहा था कि येड्डीयुरप्पा दलितों के घर नाश्ता करते हैं लेकिन वे कभी दलितों को अपने घर खाना खिलाने नहीं बुलाते। कांग्रेस के सवाल का उसी के लहजे में जवाब देने की तैयारी के तहत अब येड्डीयुरप्पा ने दलितों को अपने घर खाना खिलाने की तैयारी की है। येड्डीयुरप्पा २८ अगस्त को बेंगलूरु के डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने घर पर दलितांे के लिए दोपहर के खाने की मेजबानी करेंगे। राजनीतिक हलकों में येड्डीयुरप्पा की इस पहल को पूरी तरह से विधानसभा चुनाव से जो़डकर देखा जा रहा है जिसमें दलितों के घर खाना खाने और दलितों को खाना खिलाकर भाजपा अपना वोटबैंक तैयार करने की तैयारी में है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture