Dakshin Bharat Rashtramat

आयकर छापों के तीसरे दिन शिवकुमार का रक्तचाप बढा

आयकर छापों के तीसरे दिन शिवकुमार का रक्तचाप बढा

बेंगलूरु। कांग्रेस सांसद डीके सुरेश कुमार ने शुक्रवार को आयकर छापेमारी के बाद परेशानियों में घिरे अपने भाई डीके शिवकुमार के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की। सुरेश ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो दिनों से शिवकुमार ठीक से सोए नहीं हैं जिस कारण उनका रक्तचाप बढ गया है। हालांकि शिवकुमार से मिलने में सुरेश कुमार को काफी परेशानी झेलनी प़डी क्योंकि शुक्रवार सुबह जब सुरेश कुमार सदाशिवनगर स्थित शिवकुमार के घर पर पहुंचे तब आयकर अधिकारियों ने सुरेश को अंदर जाने से मना कर दिया। बाद में आयकर विभाग के उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद सुरेश को १० मिनट के लिए आयकर अधिकारियों की उपस्थिति में शिवकुमार से मिलने दिया गया। सुरेश ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मैंने टीवी पर शिवकुमार के स्वास्थ्य संबंधी खबरें देखी जिससे मैं काफी चिंतित हो गया था। इसलिए मैं अपने भाई से मिलने आया लेकिन आयकर अधिकारियों ने मुझे घर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। बाद में उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद मुझे सिर्फ १० मिनट के लिए भाई से मिलने दिया गया। सुरेश ने कहा कि उनके भाई का ब्लडप्रेशर ज्यादा हो गया है क्योंकि पिछले दो दिनों से नींद पूरी नहीं हुई है। उन्हांेने कहा कि आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को शिवकुमार को दो घंटे आराम करने की मोहलत दी। उन्होंने कहा कि शिवकुमार से चल रही पूछताछ की प्रक्रिया आज शाम या कल शनिवार को खत्म होने की उम्मीद है। सुरेश कुमार ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से शिवकुमार से बात की और उनके स्वास्थ्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मैंने आयकर अधिकारियों से आग्रह किया है कि छापों से संंबंधित जानकारी सार्वजनिक की जाए क्योंकि मीडिया में आ रही अलग अलग तरह की खबरों के कारण जनता, पार्टी नेताओं और शिवकुमार के समर्थकों में भ्रम की स्थिति है। हालांकि आयकर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अब तक छापों से संबंधित कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है और छापों की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक रिपोर्ट सरकार और विभाग को सौंपी जाएगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture