अग्निशमन कर्मचारियों के मुआवजे में हुई बढ़ोत्तरी

अग्निशमन कर्मचारियों के मुआवजे में हुई बढ़ोत्तरी

चेन्नई। मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने मंगलवार को विधानसभा में अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले मुआवजे की राशि में भारी वृद्धि करने की घोषणा की। अब अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के समान मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को हाल ही में शहर की एक बेकरी में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की दुर्घटना में मारे गए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी एकराज के परिवार के सदस्यों के पुनर्वास और इस दुर्घटना में झुलसे लोगों के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि इस आग लगने की घटना में झुलसने वाले लोगों को अच्छे से अच्छा उपचार देने की कोशिश की जा रही है और चौबीसों घंटे अस्पताल के ३५ कर्मचारियों की टीम इनकी देखरेख कर रही है।ृ्यख्अप्रय्द्बद्म ्यप्द्नय्ख् ·र्ैंह् ्यद्बध्ष्ठख्य् झ्रु्यध्फ् ·र्ष्ठैं फ्द्बय्द्म द्बरुृय्प्ज्य्मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष से सरकार ने अग्नि एवं बचाव सेवा विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी पर मौत होने की स्थिति में दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को ५ लाख रुपए से बढाकर १० लाख रुपए करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अपने कार्य के दौरान दिव्यांग होने वाले अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले मुआवजे को भी एक लाख रुपए से बढाकर ४ लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही झुलसने वाले कर्मचारियों को दी जानी वाली सहायता राशि को २० हजार रुपए से बढाकर १ लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया हैर्‍मुख्यमंत्री ने कहा कि रसोई गैस विस्फोट होने की घटना में अपनी ड्यूटी करने के दौरान मरने वाले फायरमैन एकराज अपने पीछे अपनी पत्नी और दो पुत्रों को छो़ड गए हैं। हमने एकराज के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के साथ ही उसके परिवार को १३ लाख रुपए का मुआवजा और ३ लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान देने का आदेश जारी कर दिया है। ज्ञातव्य है कि हाल ही में शहर की एक बेकरी में लगी आग को बुझाने के क्रम में एकराज की उस समय मौत हो गई थी जब वह विभाग के फायरमैन राजादुरै, लक्ष्मणन और जेयबालान के साथ मिलकर बेकरी के शटर को उठाने की कोशिश कर रहे थे।फ्द्नर्‍ च्चय्य्द्भध्ह्र ·र्ैंय् ्य·र्ैंद्भय्ज्य् द्यब्य् ब्स् र्झ्घ्य्द्यइस भीषण दुर्घटना में ४० से अधिक लोग घायल हैं जिनका उपचार किलपॉक मेडिकल कॉलेज और स्टेनली अस्पताल में किया जा रहा है। जेयबालान को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन राजादुरै और लक्ष्मणन गंभीर रुप से जख्मी हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनों के अनुरोध पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने इन दोनों घायल कर्मचारियों के इलाज के मद में ५० लाख रुपए की राशि आवंटित की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विधानसभा मंे बताया कि घायलों में से ३० का उपचार किलपॉक मेडिकल कॉलेज में और ११ का स्टेनली अस्पताल में किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download