कर्नाटक सरकार शूटिंग के दौरान स्टंट करने को लेकर आदेश जारी करेगी

कर्नाटक सरकार शूटिंग के दौरान स्टंट करने को लेकर आदेश जारी करेगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। फोटो स्रोत: फेसबुक पेज।

बेंगलूरु/भाषा। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ‘स्टंट मास्टर’ की मौत के बाद कन्नड़ फिल्म उद्योग में सुरक्षा नियमों के पालन पर उठ रहे सवालों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि सरकार कुछ दिनों में नियमों का पालन करने और आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के संबंध में कुछ आदेश जारी करेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसे लेकर कुछ नियम हैं, लेकिन कुछ लोग इनका पालन नहीं कर रहे हैं। हम मानदंडों पर अधिक स्पष्टता लाएंगे, जो यह आवश्यक अनुमति लेने में सहायक हो और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बिना अनुमति के ऐसी गतिविधियों को अंजाम न दे।’

बोम्मई ने घटना के संबंध में एक सवाल के जवाब में कहा कि आवश्यक अनुमति नहीं ली जा रही है और सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम एक-दो दिन में कुछ आदेश जारी करेंगे। कर्नाटक के रामनगर जिले में सोमवार को कन्नड़ फिल्म ‘लव यू राच्चू’ की शूटिंग के दौरान एक स्टंट कलाकार की करंट लगने से मौत हो गई।

About The Author: Dakshin Bharat