‘अच्छा काम कर रहे हैं येडियुरप्पा, बने रहेंगे मुख्यमंत्री’

‘अच्छा काम कर रहे हैं येडियुरप्पा, बने रहेंगे मुख्यमंत्री’

‘अच्छा काम कर रहे हैं येडियुरप्पा, बने रहेंगे मुख्यमंत्री’

वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने उन अटकलों को खारिज किया जिनमें यह चर्चा की जा रही थी कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा अपने पद पर बने रहेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
अरुण सिंह ने कहा, ‘येडियुरप्पा मुख्यमंत्री हैं, वे अच्छा काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’ उन्होंने कोरोना से उपजे हालात को संभालने के लिए उनकी तारीफ की। अरुण सिंह ने कहा, ‘उन्होंने कोरोना स्थिति के दौरान अच्छा काम किया है, सभी मंत्रियों और पार्टी – सभी ने अच्छा काम किया है।’

भाजपा नेता ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता के दौरान इस कयास को भी खारिज किया कि येडियुरप्पा से इस्तीफा मांगा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आलाकमान के स्तर पर ऐसी कोई चर्चा ही नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘येडियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं, वे मंत्रियों और विधायकों के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं, संगठन भी अच्छी तरह से काम कर रहा है।’

अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नलिन कुमार कतील को बदले जाने की अटकलों को काल्पनिक करार दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कयासों का बाजार गरम था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येडियुरप्पा को हटाकर किसी अन्य नेता की ताजपोशी हो सकती है। हालांकि येडियुरप्पा ने कहा था कि वे राज्य की सेवा करते रहेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download