Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक: बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हावेरी जिले में स्वास्थ्य जांच अभियान

कर्नाटक: बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हावेरी जिले में स्वास्थ्य जांच अभियान
कर्नाटक: बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हावेरी जिले में स्वास्थ्य जांच अभियान

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

हावेरी/दक्षिण भारत। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए कर्नाटक सरकार सावधानी बरत रही है। इसी सिलसिले में हावेरी जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बसवराज एस बोम्मई ने दी है।

बोम्मई इस जिले की शिग्गांव सीट से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि हावेरी राज्य का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां खासतौर पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक महीने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई बच्चा कुपोषित न रहे।

मंत्री ने बताया, चूंकि अभी बच्चों को टीका लगाने के बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें कुपोषण से बचाना जरूरी है। वंचित बच्चों को दवाएं और पोषण किट भी प्रदान की जाएंगी।

बताया गया कि यह अभियान 25 जून से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसमें 16 साल से कम उम्र के 2.75 लाख बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इससे कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार के प्रयासों को ताकत मिलेगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture