येडियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

येडियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येडियुरप्पा ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिग्गज लिंगायत नेता ने रविवार को घोषणा की थी कि वे 26 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे जब उनकी सरकार ने राज्य में दो साल पूरे किए हैं। बीएस येडियुरप्पा ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने करियर में हमेशा ‘अग्नि परीक्षा’ से गुजरे हैं।

येडियुरप्पा ने कहा, मुझे एक के बाद एक अग्नि परीक्षा का सामना करना पड़ा। मैंने इसके बावजूद काम किया है। मैं नहीं जानता कि सरकारी कर्मचारियों, मुख्य सचिव को कैसे धन्यवाद दूं। उन सभी ने कड़ी मेहनत की और मुझ पर भरोसा किया। इसके कारण कर्नाटक ने विकास किया है।

येडियुरप्पा ने अपने संभावित इस्तीफे के बारे में रविवार को कहा था, ‘हम कल देखेंगे। मुझे अभी तक आलाकमान से कोई सूचना नहीं मिली है। आज रात या कल सुबह तक मुझे पता चल जाएगा। कल हम सरकार की दूसरी सालगिरह मनाएंगे। येडियुरप्पा की उक्त टिप्पणी तब आई थी जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहते उनके काम की सराहना की थी।

About The Author: Dakshin Bharat