कर्नाटक: 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची बेंगलूरु

कर्नाटक: 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची बेंगलूरु

स्रोत: सीएम येडियुरप्पा ट्विटर अकाउंट वीडियो।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में दूसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ शनिवार सुबह पहुंच गई है। यह ओडिशा के जाजपुर जिले में कलिंगानगर से कर्नाटक के लिए ऑक्सीजन लेकर आई है। इसके तहत 120 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई है।

इस संबंध में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि झारखंड के टाटानगर से 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर ऐसी तीसरी ट्रेन शनिवार शाम को यहां पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार, इन दोनों ट्रेनों में कुल 240 मीट्रिक टन ऑक्सीजन है।

मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने ट्वीट कर बताया, ‘120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आ रही दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह बेंगलूरु पहुंच गई। 120 मीट्रिक टन अतिरिक्त के साथ तीसरी आज शाम को आएगी। रेल मंत्रालय कोविड-19 से लड़ने के लिए जीवन रक्षक ऑक्सीजन की हमारी जरूरतों को लगातार पूरा करने में जुटा है।’

About The Author: Dakshin Bharat