Dakshin Bharat Rashtramat

देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, प्रधानमंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

देवेगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, प्रधानमंत्री ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) नेता एचडी देवेगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही, उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इस संबंध में देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। परिवार के अन्य सदस्य और हम पृथक-वास में रह रहे हैं।’

देवेगौड़ा ने ट्वीट में कहा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं। मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं से आग्रह है कि घबराएं नहीं।’

ट्विटर पर यह समाचार आने के बाद देवेगौड़ा के समर्थक टिप्पणी कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और उनकी पत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture