1 अप्रैल से बीपीएल कार्डधारकों को चावल के साथ मिलेंगे ज्वार और रागी

1 अप्रैल से बीपीएल कार्डधारकों को चावल के साथ मिलेंगे ज्वार और रागी

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

बेलगाम/दक्षिण भारत। कर्नाटक में बीपीएल कार्डधारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से चावल के साथ ज्वार और रागी भी दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस कदम के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है।

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी ने बताया कि 1 अप्रैल से प्रत्येक लाभार्थी को 2 किलो चावल के साथ 3 किलो ज्वार और रागी वितरित किया जाएगा।

उत्तर के पंद्रह जिलों में ज्वार और चावल का संयोजन किया जाएगा जबकि दक्षिण कर्नाटक के पंद्रह जिलों में रागी और चावल वितरित किए जाएंगे।

कट्टी ने कहा कि इस बारे में मैंने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और चावल के साथ बाजरा वितरित करने पर चर्चा की। अब यह निर्णय 1 अप्रैल से प्रभावी होगा उन्होंने बताया कि मैंने ज्वार, रागी खरीदने के लिए केंद्र सरकार से भी मंजूरी ले ली है।

वहीं एक अलग उत्तर कर्नाटक राज्य की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के साथ अन्याय होगा तो मैं पुरजोर विरोध करूंगा।

About The Author: Dakshin Bharat