Dakshin Bharat Rashtramat

शिवमोगा हवाईअड्डे पर उड़ानें जल्द होंगी शुरू: येडियुरप्पा

शिवमोगा हवाईअड्डे पर उड़ानें जल्द होंगी शुरू: येडियुरप्पा
शिवमोगा हवाईअड्डे पर उड़ानें जल्द होंगी शुरू: येडियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

शिवमोगा/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने मंगलवार को शिवमोगा हवाईअड्डे का दौरा कर कहा कि वहां से उड़ानें अगले एक साल में शुरू होंगी।

उन्होंने कहा कि 384 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत पर किया जा रहा काम अब तेजी से चल रहा है। मैंने काम जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि पहले चरण में रनवे और कंपाउंड वॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। हवाईअड्डे पर नाइट लैंडिंग सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दूसरे चरण के टेंडर जल्द ही मंगवाए जाएंगे। अब तक 1.7 किमी रनवे तैयार हो चुका है।

येडियुरप्पा ने कहा कि मेरी कुछ महीने पहले की यात्रा के बाद अब कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मैं दो महीने में फिर से यहां का दौरा करूंगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture